यात्रीगण कृपया ध्यान दें अब सतना वा मैहर में रुकेंगे यह ट्रेन

सतना वाह मैहर माता के मंदिर दर्शन करने का प्लान बनाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब से समर एक्सप्रेस मां शारदा की नगरी में भी रुकेगी

यात्रीगण कृपया ध्यान दें अब सतना वा मैहर में रुकेंगे यह ट्रेन
X

यात्रीगण कृपया ध्यान दें अगर आप नवरात्रि में मैहर माता मंदिर दर्शन करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि हाल ही में हुबली से वाराणसी जाने वाली समर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज सतना और मैहर तय किया गया है, यानी अगर आप इस रूट के यात्री हैं तो आपके लिए मां शारदा के दर्शन करने में आसानी होगी

हाल ही में रेलवे ने आदेश जारी किया है जल्द ही नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है और ऐसे में सतना की मेहर स्थित मां शारदा के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगेगी यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया हैपहले यह ट्रेन मैहर और सतना में नहीं रुकती थी लेकिन अब से या ट्रेन इस स्टॉपेज पर भी रुकेगी

हुबली से वाराणसी के बीच समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है! यह ट्रेन मध्य प्रदेश के सतना वा मैहर में भी रुकेगी, ट्रेन 07347 जो 27 मार्च को हुबली जंक्शन से रात 8:30 बजे चलकर 29 मार्च को रात 1:48 बजे मैहर वा 2:20 बजे सतना पहुंचेगी, ट्रेन 073 48 बनारसी हुबली एक्सप्रेस 29 मार्च को बनारसी स्टेशन से रात 8:40 बजे चलकर रात 3:20 बजे सतना,एवं 3:58 बजे मैहर व तीसरे दिन हुबली स्टेशन पहुंचेगी! वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी,10 सामान्य श्रेणी सहित इस ट्रेन में 21 कोच रहेंगे

Tags:
Next Story
Share it