Viral Video: नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा, घरवालों ने बरसाए थप्पड़

नकली बाल लगाकर चोरी-छिपे दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा, घर वालों को पता लगने पर जमकर पीटा वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल

Viral Video: नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा, घरवालों ने बरसाए थप्पड़
X

Viral Video: बिहार के गया में दूल्हे की पिटाई करने का मामला सामने आया है जहां नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने आए शख्स की पोल खुलने पर लोगों ने उसे जमकर पीटा. जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बता दें कि सेहरा सजाए यह शख्स लड़की के घर बरात लेकर पहुंच गया सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन इसी दौरान घर वालों को पता लग गया कि दूल्हे का बाल नकली है.

जब दूल्हे के सर से बिग हटाया गया तो पता लगा कि दूल्हा पूरी तरह से गंजा है. बस फिर क्या था लोगों ने लात घूंसे और थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया. यह चौंकाने वाला मामला बिहार के गया स्थिति डोभी थाना क्षेत्र का है. इस शख्स की पहले भी एक शादी हो चुकी थी और अब यह दूसरी शादी करने जा रहा था पर इसकी सारी करतूत पर पानी फिर गया.

पहले लोगों को यह पता हुआ कि इस शख्स ने पहले भी एक शादी कर रखी है और फिर जब पूछताछ की गई तो यह भी पता चला कि यह बिग लगाकर शादी करने आया है. इतना सब सुनते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया सभी ने जमकर थप्पड़ बरसाए दूल्हा हाथ जोड़ता रहा लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी.








Tags:
Next Story
Share it