छत्तीसगढ़ का यह किसान खरीद रहा 7 करोड़ का हेलीकॉप्टर, इस खेती ने बनाया करोड़पति

छत्तीसगढ़ का करोड़पति किसान अब खरीद रहा सात करोड़ का हेलीकॉप्टर. 1000 एकड़ में खेती कर सालाना होती है 25 करोड़ की कमाई.

छत्तीसगढ़ का यह किसान खरीद रहा 7 करोड़ का हेलीकॉप्टर, इस खेती ने बनाया करोड़पति
X

आज के समय में भी लोग खेती करने को एक छोटा काम मानते हैं लोग इसके बजाय नौकरी या बिजनेस पर ज्यादा फोकस करते हैं पर बता दें कि अगर ढंग से खेती की जाए तो इसके आगे सभी नौकरी और बिजनेस छोटे नजर आते हैं. इसी बात को सच कर दिखाया है छत्तीसगढ़ के एक किसान ने जिन्होंने अपनी फसल की देखभाल करने के लिए विदेशी कंपनी से 7 करोड़ों रुपए का हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा कर लिया है.

हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के बस्तर निवासी किसान डॉ राजाराम त्रिपाठी की जिन्होंने अपनी फसल की देखभाल के लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर लिया. उनके इस कारनामे की खबर लगते ही उनके चारों ओर चर्चे होने लगे राजाराम छत्तीसगढ़ के सबसे उन्नत किसानों में से एक हैं जिन्हें कई बार सर्वश्रेष्ठ किसान पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान राजाराम त्रिपाठी 7 करोड़ रुपए में एक नया हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने एक विदेशी कंपनी से डील भी कर ली है और माना जा रहा है कि जल्द ही वह हेलीकॉप्टर खरीद कर घर लाएंगे.

करोड़ों में है कंपनी का टर्नओवर

छत्तीसगढ़ के किसान राजाराम त्रिपाठी मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के सीईओ है. उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर लगभग 25 करोड़ रुपए के आसपास है. उनकी इस कंपनी में कई तरह की जड़ी बूटियां एवं आयुर्वेदिक दवाइयां मिलती हैं. राजाराम 400 आदिवासी परिवारों के साथ मिलकर 1000 एकड़ की भूमि में खेती कर रहे हैं.

हेलीकॉप्टर खरीदने की वजह

राजाराम अपनी फसल की रखवाली एवं उनमें कीटनाशक एवं दवा का छिड़काव करना चाहते हैं. 1000 एकड़ की भूमि होने के कारण उन्हें काफी कठिनाइयां होती हैं जिस कारण वह अब हेलीकॉप्टर से कीटनाशक और दवाइयों के छिड़काव की योजना बना रहे हैं.

इस फसल ने बनाया करोड़पति

किसान राजा राम ने बताया कि पहले वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी भी करते थे. फिर 5 एकड़ से सब्जी और अश्वगंधा की खेती करना शुरू किया और बाद में अपने खेतों में उन्होंने सफेद मूसली और काली मिर्च लगाने की शुरुआत की. इस फसल ने उन्हें इतना मुनाफा दिया कि बाद में बैंक की नौकरी छोड़ कर फुल टाइम इसी काम में लग गए.


Tags:
Next Story
Share it