प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से पहले मिली आत्मघाती हमले की धमकी राज्य में हाई अलर्ट
प्रधानमंत्री मोदी के केरल दौरे से पहले मिली आत्मघाती हमले की धमकी राज्य में अलर्ट

नई दिल्ली. पीएम मोदी के केरल दौरे से पहले ही एक धमकी भरे पत्र ने सभी की नींद उड़ा दी है इस पत्र में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम दौरान आत्मघाती हमले की बात कही गई है जिसके बाद पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन को लेटर भेजने वाले शख्स ने 24 अप्रैल को कोच्चि में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आत्मघाती बम विस्फोट की बात कही है जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी इस लेटर में एक नाम पता भी लिखा हुआ था जिसके बाद पुलिस तुरंत उस स्थान पर पहुंची.
पुलिस ने बताया कि लेटर में लिखे गए पते पर जब पुलिस पहुंची तो जो व्यक्ति वहां मिला वह हमले की बात सुनकर डर गया और उसने पुलिस से कहा कि मेरे द्वारा ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा गया है किसी ने किसी ने मुझे फसाने के लिए ऐसा काम किया है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि उस व्यक्ति को मालूम ही नहीं कि पूरा वाक्य क्या है हालांकि केरल में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है बस स्टॉप रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट में भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है.