NEET UG Topper : टायर का पंचर बनाने वाले की बेटी ने रचा इतिहास नीट की परीक्षा में कर दिया टॉप
छोटी सी दुकान में टायर का पंचर बनाने वाले की बेटी ने रचा इतिहास नीत की परीक्षा में टॉप कर मां-बाप का नाम किया रोशन अब बनेगी डॉक्टर

NEET UG Topper : आपने सफलता के किस्से तो बहुत सुने होंगे पर आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी सफलता की कहानी जो सुनने के बाद शायद आप भी भावुक हो जाएं। बता दें कि हाल ही में नीट (NEET UG Result 2023) का रिजल्ट जारी हुआ है। महाराष्ट्र के जालना शहर में छोटी सी दुकान चलाकर टायर का पंचर बनाने वाले अनवर खान की बेटी मिस्बाह खान ने नीट की परीक्षा में टॉप करके अपने मां-बाप का गौरव बढ़ाया है।
मिस्बाह ने पूरी लगन और निष्ठा के साथ पढ़ाई करके 720 में से 633 अंक का स्कोर हासिल किया है। बेटी की इस सफलता के बाद पिता के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा रिजल्ट की जानकारी लगते ही परिवार के साथ साथ पूरे मोहल्ले से बधाइयों का तांता लगना शुरू हो गया।
मिस्बाह के पिता 1 टायर पंचर की दुकान चलाते हैं स्थिति काफी खराब है जिसके कारण एक छोटी सी दुकान में ही जो कुछ कमाई होती है उसी से अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करते हैं। मिस्बाह कि मैं घर का काम संभालती हैं लेकिन बेटी बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार थी और मां-बाप का सपना था कि वह 1 दिन डॉक्टर बने। महाराष्ट्र की रहने वाली मिस्बाह ने मां-बाप का सपना पूरा करने के उद्देश्य से नीट एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी और हाल ही में जारी हुए परीक्षा परिणाम में मिस्बाह ने रिकॉर्ड कायम कर दिया।
बेटी के सफलता पर पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े पिता ने बेटी की सफलता के पीछे अंकुश सर की मेहनत को बताया। उन्होंने कहा कि अंकुश नाम के अक्षर है जो गरीब बच्चों को फ्री में कोचिंग पढ़ाते हैं उन्हीं की बदौलत आज यह दिन आया है।