मैकडॉनल्ड्स कंपनी के बर्गर से गायब हुए टमाटर, लोगों ने पूछा सवाल तो बदले में कंपनी ने दिया यह जवाब
भारत में टमाटर की कीमत ₹160 के पार मैकडॉनल्ड कंपनी ने बर्गर में टमाटर देना किया बंद जब लोगों ने पूछा सवाल तो कंपनी ने दिया अतरंगी जवाब

भारत में टमाटर अचानक से इतना महंगा हो गया कि आम आदमी खरीदना तो दूर टमाटर के बारे में सोचना भी पसंद नहीं कर रहे और बता दें कि यही हाल मैकडॉनल्ड्स कंपनी का भी है यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय है. जो भारत में हजारों आउटलेट चलाती है जिसमें बर्गर, पिज़्ज़ा जैसे कई तरह के फास्ट फूड उपलब्ध होते हैं पर इस कंपनी ने भी अब बर्गर में टमाटर देना बंद कर दिया है.
मैकडॉनल्ड्स के बर्गर से गायब हुए टमाटर
मैकडॉनल्ड्स के बर्गर खाना तो युवाओं की पहली पसंद है पर अब बर्गर का जायका टमाटर के महंगे होने से पूरी तरह से बिगड़ गया है. बता दें कि मैकडॉनल्ड्स के बर्गर से टमाटर अब गायब हो चुका है. जिसके कारण लोगों को बर्गर के साथ मात्र कुछ वेजिटेबल से ही काम चलाना पड़ रहा है. टमाटर की कीमतें भारत में ₹160 प्रति किलो के पास तक पहुंच गई है इसके बाद इस कंपनी ने टमाटर देना बंद कर दिया.
कंपनी ने दिया यह जवाब
जब लोगों ने मैकडॉनल्ड्स कंपनी से सवाल किया कि आखिर बर्गर में टमाटर देना बंद क्यों कर दिया तो बदले में कंपनी ने जवाब दिया कि बाजार में अब अच्छी क्वालिटी के टमाटर मिलना बंद हो गए हैं. इसके कारण हम अब अपने बर्गर या किसी भी फूड आइटम में टमाटर नहीं देंगे.