ukraine maa kali photo : यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने मां काली का किया अपमान, ट्विटर पर पोस्ट की आपत्तिजनक तस्वीर, विदेश मंत्री से कार्यवाही की मांग

defence of ukraine twitter maa kali यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने हिंदू देवी मां काली का किया अपमान ट्विटर पर फूटा भारतीयों का गुस्सा

ukraine maa kali photo : यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने मां काली का किया अपमान, ट्विटर पर पोस्ट की आपत्तिजनक तस्वीर, विदेश मंत्री से कार्यवाही की मांग
X

ukraine maa kali photo रूस यूक्रेन की जंग अभी भी चल रही है. लेकिन इसी बीच यूक्रेन ने भारत के साथ एक नापाक हरकत कर दी बता दें कि यूक्रेन ने हिंदू देवी मां काली का अपमान किया है. यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने अपने टि्वटर हैंडल से मां काली की एक आपत्तिजनक फोटो (ukraine maa kali tweet) को ट्वीट किया है. जिसको देखने के बाद सभी भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा इस मामले के बाद पूरे सोशल मीडिया में यूक्रेन की जमकर आलोचना हो रही है.


विदेश मंत्रालय से कार्यवाही की मांग

defence of ukraine twitter maa kali ट्वीट के बाद लोग काफी गुस्से में है बता दे कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी इसको लेकर भारतीयों ने नाराजगी जताते हुए विदेश मंत्रालय एवं एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) से एक्शन लेने की मांग की है. सोशल मीडिया में भारतीय जमकर आलोचना कर रहे हैं भारतीयों का कहना है कि इस हरकत के बाद यूक्रेन की मानसिकता साफ तौर पर देखी जा सकती है.


ukraine maa kali photo मां काली के अपमान पर यूक्रेन ने मांगी माफी

यूक्रेन रक्षा मंत्रालय के टि्वटर हैंडल से पोस्ट की गई मां काली की अपमानजनक फोटो को लेकर यूक्रेन ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. यूक्रेन के विदेश मामले के प्रथम उप मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा है कि यूक्रेन और यहां के लोग भारती संस्कृत का सम्मान करते हैं इस गलती के लिए हमें खेद है.

Tags:
Next Story
Share it