Adani Row: गौतम अडानी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा, आइए जानते हैं
सुप्रीम कोर्ट ने गौतम अदानी ग्रुप के खिलाफ हाल ही में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के जांच कराने की मांग की जाने वाली याचिका पर सुनवाई की है

Adani Row: सुप्रीम कोर्ट ने गौतम अदानी ग्रुप के खिलाफ हाल ही में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के जांच कराने की मांग की जाने वाली याचिका पर सुनवाई की है, इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि आप कैसे भारती इन्वेस्टर को प्रोटेक्ट करेंगे, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जांच की याचिका पर सोमवार तक जवाब मांगा गया है.
इसके साथ ही वित्त मंत्रालय और सेबी से भी इस संबंध में जानकारी मांगी गई है, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि शेयर बाजार भावनाओं पर चलता है और हम इस मामले के गुण और दोष पर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं
सुप्रीम कोर्ट ने अदानी ग्रुप (upreme Court On Adani Hindenburg Report) के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच के अनुरोध संबंधी दो जनहित पर याचिकाओं की सुनवाई 13 फरवरी को तय किया गया है कहा गया है कि सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि हम भारतीय निवेशकों को कैसे बचा पाएंगे एवं कैसे उनके हितों की रक्षा करेंगे.
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस पी एस नर सिम्हा, एवं जेबी पारदीवाला, की पीठ ने सेबी का प्रतिनिधित्व करने वाले जनरल तुषार मेहता को संकेत भी दिया है की भारतीय निवेशकों को अचानक होने वाली स्थिरता से बचाया जा सके क्योंकि पिछले कुछ सप्ताह पहले भारतीय निवेशकों का काफी नुकसान हुआ है सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर विशेषज्ञों और अन्य समितियों की एक टीम बनाने का सुझाव दिया है ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए मजबूत प्रक्रिया अपनाई जा सके