WhatsApp ने भारत में बंद किए 47 लाख अकाउंट, कहीं आपका भी व्हाट्सएप तो नहीं होने वाला है बंद ऐसे करें चेक
WhatsApp closed 47 lakh accounts in India : व्हाट्सएप ने बंद किया लाखों अकाउंट जानिए क्या है कारण

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप वर्तमान समय में सभी के जीवन का एक हिस्सा बन गया है इसे लोग अपने पर्सनल कामों के साथ-साथ ऑफिशियल कामों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या हो जब आपका व्हाट्सएप ही बंद हो जाए बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप में एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि भारत में अभी तक 47 लाख व्हाट्सएप अकाउंट को बैन किया है अब आइए जानते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप बंद होने वाला है या नहीं.
व्हाट्सएप में इतने अकाउंट किए बंद
मेटा के अधिकार वाले व्हाट्सएप ने 2021 में नए आईटी रूल बनाए हैं जिसके तहत भारत में 47 लाख से अधिक आपत्तिजनक वाले व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है जानकारी के मुताबिक 1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक व्हाट्सएप ने भारत में कुल 4,715,906 से ज्यादा भारतीय यूजर्स पर प्रतिबंध लगाया है इनमें से लगभग 1,659,385 अकाउंट्स को कंपनी ने पहले ही बैन कर दिया था. एवं ऐसे व्हाट्सएप यूजर जो नियमों का उल्लंघन करते हैं उन्हें भविष्य में भी बैन किया जाएगा.
व्हाट्सएप बैन होने का कारण (reason for whatsapp ban)
ऐसे यूजर जो व्हाट्सएप के जरिए हेट स्पीच अथवा गलत जानकारी एवं फेक न्यूज़ को फैलाने का काम करते हैं बार-बार नए नंबर पर मैसेज करके लोगों को परेशान करते हैं ऐसे यूजर को व्हाट्सएप ब्लॉक कर रहा है इसलिए आगे से ऐसा कोई काम ना करें कि व्हाट्सएप को आपका अकाउंट बंद करना पड़े अधिक जानकारी के लिए आप व्हाट्सएप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नियम के बारे में पढ़ सकते हैं.