Who is Pratik Doshi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दमाद और परकला वांगमयी के पति प्रतिक दोशी कौन है
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी ने पीएमओ के एक अधिकारी के साथ शादी करनी है जिसके बाद लोगों के मन में सवाल है कि प्रतिक दोशी कौन है

नई दिल्ली. Who is Pratik Doshi : भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी (Nirmala Sitharaman Daughter Wedding) गुरुवार को संपन्न हुई इस दौरान शादी समारोह में उनके सगे संबंधी दोस्त एवं परिवार के लोग शामिल रहे लेकिन इस शादी में किसी भी राजनीतिक मेहमान को नहीं बुलाया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बेटी की शादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के एक प्रमुख सहयोगी प्रतिक दोशी (Pratik Doshi) के साथ की गई है जिसके बाद सोशल मीडिया में जमकर यह सवाल पूछा जा रहा है कि प्रतिक दोशी (Who is Pratik Doshi) कौन है।
निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ब्राह्मण वैदिक मंत्रों का उच्चारण के साथ परकला वांगमयी और प्रतीक की शादी (Parakala Vangmayi Wedding) का कार्यक्रम देखा जा सकता है।
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पास में ही खड़ी हुई है और शादी समारोह में व्यस्त हैं बता दें कि उनकी बेटी वांगमयी पेशे से एक जर्नलिस्ट है जिन्होंने कई बड़े-बड़े मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी है। आइए जानते हैं उनके पति और देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दमाद (Nirmala Sitharaman’s son-in-law) प्रतीक दोशी कौन से पद पर हैं और वह क्या करते हैं।
PMO में है अधिकारी
प्रतिक दोशी निर्मला सीतारमण की बेटी के साथ शादी के बाद चर्चा में आए बता दें कि प्रतीक प्रधानमंत्री कार्यालय में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पीएम बने थे तब वह साल 2014 में दिल्ली चले गए थे इसके बाद प्रतीक को जून 2019 में संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोशन देकर तैनात कर दिया गया था।
गुजरात से ही है पीएम के साथ
प्रतिक दोषी सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएट है जिन्होंने पीएम मोदी के गुजरात में मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान से ही मुख्यमंत्री कार्यालय में एक रिसर्च असिस्टेंट के रूप में बेहतर काम किया था। उनकी कार्यकुशलता के कारण ही उन्हें वर्तमान में पीएमओ में स्थान दिया गया है।
पीएम के राइट हैंड माने जाते हैं दोशी
प्रतीक दोशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंख कान और राइट हैंड कहना गलत नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कथित तौर पर सरकार में शीर्ष नौकरशाहों और महत्वपूर्ण लोगों की निगरानी करते हैं। उनके चयन और नियुक्ति पर फीडबैक के साथ-साथ कई अहम बातों का भी ध्यान रखते हैं।