ASI Gopal Das Profile: स्वास्थ्य मंत्री नब दास की हत्या करने वाला कौन है

गोपाल दास की हत्या करने वाला एएसआई कौन है जानिए पूरा परिचय

ASI who killed Gopal Das
X

गोपाल दास की हत्या करने वाला एएसआई गोपाल दास (फोटो- ट्विटर)

ASI Gopal Das Profile: उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री 9 किशोर दास नब किशोर दास (Naba Kishore Das) की हत्या कर दी गई, हैरान कर देने वाला मामला यह है कि यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए तैनात ईएसआई गोपाल दास (ASI GOPAL DAS) ने की है यह घटना तब हुई जब उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Naba Das) एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी सुरक्षाकर्मी ने उनको गोली मारी, स्वास्थ्य मंत्री को दो गोली लगी एक गोली उनके फेफड़े में लगी तो दूसरी गोली उनके दिल में लगी और काफी ब्लड लॉस हुआ जिसके कारण अपोलो अस्पताल में उनकी मौत हो गई,

जिसके बाद अब बड़ा सवाल यह है कि उनकी सुरक्षा में तैनात ईएसआई गोपाल दास कौन है (ASI GOPAL DAS KAUN HAI) स्वास्थ्य मंत्री नब दास की हत्या क्योंकि की गई है!

गोपाल दास का परिचय (ASI Gopal Das Profile)

नब दास को गोली मारने वाले एएसआई पूरा नाम गोपाल कृष्ण दास है, जिसने अपने करियर की शुरुआत बेरहामपुर मैं एक कांस्टेबल के रूप में की थी जिसके बाद कुछ दिनों तक ड्यूटी करने के बाद गोपाल दास का प्रमोशन हुआ और उसे एएसआई के पद पर झारसुगुड़ा में नियुक्त किया गया, जहां उसने 12 साल तक अपनी सेवाएं दी थी वर्तमान समय में गोपाल दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक में प्रभारी के रूप में तैनात है

गोपाल दास बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार है

नब किशोर दास (Naba Kishore Das) की हत्या हत्या करने वाला आरोपी एएसआई गोपाल दास बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार है, एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के एचओडी डॉ चंद्रशेखर त्रिपाठी ने बताया कि गोपाल दास बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है पहले भी वह 8 से 10 बार उनके क्लीनिक पर इस बीमारी का इलाज करवाने के लिए आ चुके हैं इस बीमारी की वजह से गोपाल दास को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है जिसका इलाज चल रहा था

डॉक्टर चंद्रशेखर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि " मुझे यह बात नहीं पता है कि वह नियमित तौर पर दवाई ले रहे हैं या नहीं क्योंकि वह जिस बीमारी से पीड़ित है उसके लिए नियमित दवाइयां लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है लेकिन एक साल पहले मुझसे मिले थे" यह psycho-pass की पत्नी ने भी जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति काफी बीमार रहते हैं पत्नी ने बताया कि गोपाल दास हाई बीपी से ग्रसित है.

Tags:
Next Story
Share it