KURUKSHETRA NEWS : एडीजीपी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
26 जनवरी में होने वाली परेड का लिया जायजा

Kurukshetra News: गणतंत्र दिवस की राशि पर रखो यादगार बनाने के लिए पुलिस सहित सेना के जवान लगे हुए हैं, 26 जनवरी (26 JANUARY 2023 REPUBLIC DAY) में होने वाले आयोजन में सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के मार्गों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है कुरुक्षेत्र के पिपली-थर्डगेट मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दिया और मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया है
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह धौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक थर्ड ग्रेड की तरफ से आने वाली सभी वाहन सेक्टर 7 के सर्किट हाउस के रास्ते होते हुए केडीवी रोड से सेक्टर 2 या सेक्टर 3 से होते हुए पिपली मार्ग की तरफ डायवर्ट या जाएगा, इसके साथ ही पिपली से थर्ड ग्रेड तक जाने वाले वाहन सेक्टर 2-3 फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए जिंदल चौक के केडीवी रोड से होते हुए अपने मार्ग तक रवाना हो सके, इस पूरे मार्क को गणतंत्र दिवस के समारोह की दृष्टि से रिजर्व रखा गया है इस मार्ग पर गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले वाहन ही आ सकेंगे !
गणतंत्र दिवस (26 JANUARY 2023 REPUBLIC DAY) का कार्यक्रम 26 जनवरी को पुलिस लाइन के प्रांगण में आयोजित होना तय किया गया है, इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तिरंगा फैलाकर परेड की सलामी लेंगे जिसके लिए मंगलवार को पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ-साथ तैयारियों का भी जायजा लिया गया है, इससे पहले एडीजीपी श्रीकांत जाधव, आईजी सीएम सुरक्षा राजेंद्र, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत फाइनल रिहर्सल के दौरान तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की कमाल एमपी प्रभीना संभालेंगी, इस कार्यक्रम में परेड में शामिल होने के लिए हरियाणा पुलिस जवानों की टुकड़ी के साथ-साथ हरियाणा महिला पुलिस के दो टुकड़े एवं होमगार्ड के जवानों की टुकड़ी, हरियाणा स्काउट की टुकड़ी एनसीसी सीनियर व जूनियर डिवीजन की टुकड़ी, नेवल कमांडो की टुकड़ी, हरियाणा पुलिस अकादमी के बैंड की टुकड़ी के साथ-साथ 13 टुकड़ी परेड में हिस्सा लेंगे!