MAHANT NARENDRA GIRI SUICIDE CASE: प्रयागराज जिला अदालत आज फैसला सुनाएगी

कमरे के अंदर फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या

MAHANT NARENDRA GIRI SUICIDE CASE
X

MAHANT NARENDRA GIRI SUICIDE CASE

MAHANT NARENDRA GIRI SUICIDE CASE: प्रयागराज महंत नरेंद्र गिरी के आत्महत्या मामले की आज प्रयागराज जिला न्यायालय (Prayagraj District Court) मे फैसले की सुनबाई होगी,माना जा रहा है कि जेल में बंद आरोपियों के ऊपर आरोप तय होगा, भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी प्रयागराज के अल्लापुर स्थित श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के एक कमरे में 20 सितंबर 2021 को गले मे लगी रस्सी के फंदे से झूलते मिले थे,

जिस कमरे में महंत रस्सी के फंदे मे झूल रहे थे पुलिस को उसी कमरे में 9 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी हाथ लगा था,पुलिस ने अमर गिरी और पवन महाराज की रिपोर्ट के आधार पर पुराने शिष्य आनंद गिरि,हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया था, सरकार ने बाद मे जांच सीबीआइ को सौंप दिया.

सीबीआई ने नरेंद्र गिरी की आत्महत्या के मामले की जांच करते हुए 20 नवंबर 2022 को एक हजार पन्ने की चार्जशीट पेश किया था,जिसमे आनंद गिरी सहित सभी दोषी पाए गए थे! शिष्य आनंद गिरि सहित सभी आरोपी आज भी नैनी जेल में बंद हैं!आज 27 जनवरी को प्रयागराज जिला न्यायालय में फैसला होना है,

Tags:
Next Story
Share it