Pathaan Movie Live Updates: रिलीज होने के पहले ही दिन 50 करोड़ से अधिक की कमाई
पठान फिल्म के रिलीज होने के बाद साइंस में जबरदस्त उत्साह

Pathaan Movie Live Updates: रुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है पठान फिल्म को आज भारत के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जिसके चलते पठान फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है इसी बीच खबर आ रही है कि पठान फिल्म पहले ही दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, पठान फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियों में रही है क्योंकि एक समुदाय ऐसा था जो इस फिल्म का पूरी तरह से समर्थन कर रहा था तो दूसरा समुदाय ऐसा था जो इस फिल्म का पूरी तरह से विरोध कर रहा था लेकिन आज इस फिल्म को थिएटर पर रिलीज किया गया है सुरक्षा की दृष्टि से थियेटरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है क्योंकि कई जगह से बैनर पोस्टर फाड़ने एवं जलाने सहित हंगामा करने की खबरें आ रही थी!
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
पठान फिल्म को रुकवाने के लिए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर बड़वानी सहित कई जिलों में थियेटरों के बाहर बैनर पोस्टर जलाने की भी खबर आ रही है, पठान फिल्म का गाना बेशर्म रंग जब से रिलीज हुआ है तब से इस फिल्म को बायकाट करने का ट्रेंड टि्वटर पर चलने लगा, क्योंकि लोग इस फिल्म को हिंदुओं की आस्था से जोड़कर देख रहे हैं
पहले ही दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है पठान
पठान फिल्म को लेकर एक दावा किया जा रहा है कि पठान फिल्म रिलीज के पहले ही दिन लगभग 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी, क्योंकि फिल्म के रिलीज होने के पहले ही पठान ने एडवांस बुकिंग के मामले में भारत में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्म जैसे RRR और बाहुबली को एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे कर दिया है पठान फिल्म में एडवांस में बुकिंग के मामले में करोड़ों रुपए की कमाई की है, इस फिल्म को लेकर कोलकाता में भारी उत्साह देखा गया है आज सुबह से ही कोलकाता शहर में पठान फिल्म देखने के लिए थे डरो में भारी भीड़ दिखाई दे रही है वही शहर को पूरी तरह से सजाया गया है और ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं इसके साथ ही जगह-जगह पर शाहरुख खान का पोस्टर में लगाया गया है
#Pathaan is finally here... milte hai bade parde par!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 25, 2023
Book your tickets now- https://t.co/KMALwZrdw5 | https://t.co/GHjZukrkRq
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @thejohnabraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/F8UDM6Pz1I
रिलीज होने से पहले ही लीक हुई पठान
पठान फिल्म रिलीज होने के पहले ही लीक होने की खबर आ रही है मिली जानकारी के अनुसार पठान फिल्म रिलीज होने के 1 या 2 घंटे बाद ही इंटरनेट पर खो गई है जिससे फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि अक्सर कोई भी फिल्म जब किसी वेबसाइट या फिर कहीं पर लिंक होती है तो इससे फिल्म के मेकर्स को करोड़ों रुपए का घाटा होता है