Lokayukt Action: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं आज एक बार फिर से लोकायुक्त की टीम ने सहायक ग्राम सचिव को किसान से रिश्वत लेते रहेंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. लोकायुक्त की यह कार्यवाही पान दुकान पर हुई है. आरोपी सहायक ग्राम सचिव किसान से ₹7000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने भोपाल लोकायुक्त में शिकायत की थी कि भोपाल के तहसील बैरसिया के ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर का सहायक सचिव विनोद सेन पोखर बनवाने की स्वीकृति दिलाने के नाम पर किसान रणजीत सिंह से रिश्वत मांग रहा है.
पीड़ित किसान रणजीत सिंह ने इस बात की शिकायत भोपाल लोकायुक्त में जाकर की थी इसके बाद घात लगाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने पान की दुकान पर आरोपी सहायक सचिव विनोद सेन को ₹7000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है. आरोपी विनोद सेन वर्ष 2013 में सहायक सचिव के पद पर ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में पदस्थ हुआ था. आरोपी के ऊपर पहले भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए गए थे.