MP Employee News: मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है क्योंकि एमपी की मोहन सरकार अब सरकारी कर्मचारियों (MP Karmchari) को भी निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज देने जा रही है, दरअसल केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) जो अब तक सिर्फ गरीब परिवारों के लिए ही थी लेकिन मध्य प्रदेश में इसका लाभ सरकारी कर्मचारी भी उठा पाएंगे.
आयुष्मान भारत योजना क्या है
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत गरीब और मध्यम वर्गी परिवार को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है, इस योजना के तहत पात्र हितग्राही निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकते हैं जिसमें ₹500000 तक के इलाज की छूट है यह पूरी तरह से कैशलेस होता है.
ALSO READ: Mauganj News: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने हाथों से चमकाया शौचालय, वीडियो हुआ वायरल
एमपी के लाखों कर्मचारियों का होगा फायदा
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक सिर्फ गरीब और मध्यम वर्गी परिवार को ही इस योजना का लाभ दिया जाता था लेकिन मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अब एमपी के सरकारी कर्मचारी और उनके परिवारों को भी इस योजना के तहत लाभान्वित करने की योजना बनाई है, जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है यह आदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किया गया है.
ALSO READ:Mauganj News: मऊगंज जिले में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, नोटिस की अवहेलना करने पर भेजा जेल
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश के ऐसे सरकारी कर्मचारी जो आयकर दाता नहीं है अथवा इनकम टैक्स जमा नहीं करते हैं उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा और वह निजी अस्पताल में भी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा पाएंगे.
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं पंचायत विकास, राजस्व विभाग, समान प्रशासन विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को एक पत्र लिखा है और जानकारी मांगी गई है, जिसमें मध्य प्रदेश के संविदा कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रोजगार सहायक, आशा उषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, कोटवार को लेकर यह आदेश जारी किया गया है.
ALSO READ:MP News: मध्य प्रदेश में शुरू हुई शिक्षकों की छंटनी, 29 शिक्षकों के सेवा समाप्त की तैयारी