Gwalior Airport: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह ग्वालियर और मध्य प्रदेश के विकास का नया द्वारा खोलेगा. ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) का नाम राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट (Rajmata Vijayaraje Scindia Airport) रखा गया है.
Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट बनाकर हुआ तैयार उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शेयर की पहली तस्वीर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “यह मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा हवाई अड्डा ग्वालियर का हवाई अड्डा (Gwalior Airport) एक नया द्वारा खोलेगा. ग्वालियर के विकास के लिए ग्वालियर की प्रगति के लिए और सारे फ्लाइट कनेक्शंन के साथ जो बेंगलुरु हैदराबाद मुंबई दिल्ली अयोध्या इंदौर की सारी कनेक्टिविटी के साथ उत्तर पूर्व दक्षिण पश्चिम चारों दिशाओं. में मानता हूं कि ग्वालियर की विकास प्रगति के लिए एक नए अवसर प्रदान करेगा.
ग्वालियर में बनकर तैयार हुआ सबसे बड़ा हवाई अड्डा#jyotiradityascindia #Airport #BREAKINGNEWS #mpnews pic.twitter.com/LUFpcYx237
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) February 25, 2024
MP Air Ambulance: मध्य प्रदेश वासियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, जून से शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा
रीवा एयरपोर्ट भी बनाकर हुआ तैयार
ग्वालियर के साथ-साथ रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) का काम भी लगभग पूरा ही हो चुका है और जल्द ही इसका शुभारंभ होने वाला है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने एक दिन पूर्व निरीक्षण किया और रीवा एयरपोर्ट की पहली तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.