"Hello मैं कमिश्नर बोल रहा हूं" 12वीं पास युवक ने कमिश्नर बनकर 3 थाना प्रभारियों को किया फोन
12वी पास युवक ने थाना प्रभारियों को फोन कर कमिश्नर की आवाज में की बात, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप साइबर सेल के मदद से आरोपी युवक को किया गया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में रोजाना अजब गजब मामले सामने आते हैं आपने एक कहावत तो सुनी होगी कि अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारना इस कहावत को चरितार्थ करके दिखाया है एक युवक ने जिसने कमिश्नर बन के तीन थाना प्रभारियों को फोन किया और कहा कि मैं मकरंद देऊस्कर बोल रहा हूं कहां हो जल्दी थाने पहुंचे मैं आ रहा हूं, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सभी थाना प्रभारी अपने-अपने पुलिस थाना पहुंचकर कई घंटों तक कमिश्नर का इंतजार करते रहे लेकिन अंत में कोई नहीं आया,
कई घंटे बीत जाने के बाद थाना प्रभारियों ने अपने अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली और जब नंबर का मिलान किया तो पता लगा यह कमिश्नर का फोन नंबर नहीं है, फिर इस नंबर की जांच की गई और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस द्वारा जब साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई तो पता लगा कि वह भोपाल में बैठा हुआ है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो आरोपी युवक के द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया.
आरोपी ने बताया कि वह यूट्यूब से कमिश्नर की आवाज सुनकर उनके स्टाइल में बोलना सीखा और फिर थाना प्रभारियों का नंबर लेकर उन्हें बारी-बारी से फोन किया. वही इस मामले में इंदौर के चंदन नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था. बोला गया कि मैं पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर बात कर रहा हूं कहां हो तब थाना प्रभारी ने बताया कि मैं शासकीय कार्य से बाहर आया हुआ हूं जिसके बाद युवक के द्वारा कमिश्नर की आवाज में बोला गया कि जल्दी पुलिस थाने पहुंचे मैं आ रहा हूं जब. कई घंटे बीत जाने के बाद भी कमिश्नर नहीं पहुंचे तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.