19000 Patwaris took leave together in MP : मध्यप्रदेश में एक साथ 19000 पटवारियों ने ली छुट्टी अब कैसे होगा शासकीय कार्य

mp patwari news : मध्यप्रदेश में पटवारियों का आंदोलन शुरू एक साथ 19000 पटवारियों ने लिया अवकाश शासन के छूटे पसीने

19000 Patwaris took leave together in MP : मध्यप्रदेश में एक साथ 19000 पटवारियों ने ली छुट्टी अब कैसे होगा शासकीय कार्य
X

mp patwari news, 19000 Patwaris took leave together in MP : मध्यप्रदेश में एक बार फिर से पटवारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है एवं एक साथ ही 19000 पटवारी सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं पटवारी संघ ने ऐलान किया है कि उनकी मांगों को लेकर सीधी और सिंगरौली जिले में कलेक्टर द्वारा पटवारियों पर हुई कार्यवाही के विरोध में वह सभी 3 दिन के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं प्रदेश की 425 तहसील के सभी 19 हजार पटवारी एक साथ छुट्टी पर रहेंगे जिसके कारण 3 दिनों तक कार्य प्रभावित होगा

पटवारी संघ ने प्रशासन के सामने कई प्रमुख मांगे रखी हैं जिनमें से सामान्य वेतन सामान्य कार्य यह 289 का ग्रेड पे दिए जाने की मांग कर रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पटवारियों के पास काम अधिक है और संसाधनों की कमी है विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत नियुक्त 500 राज्यों द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किया जा रहा है और इनके पास पहले से ही अधिक कार्यभार मौजूद है

पटवारियों ने इससे पहले मांग की थी कि सीमांकन का कार्य मशीन से करवाने का प्रशिक्षण दिलवाया जाए और महाराणा प्रताप जयंती पर सीधी सिंगरौली जिले में पटवारियों की छुट्टी लेने पर सस्पेंड कर दिया था इसी बात से नाराज होकर पटवारी संघ ने 3 दिनों की छुट्टी लेने का फैसला लिया है इस दौरान 24 मई से लेकर 26 मई तक सभी शासकीय कार्य भी प्रभावित होंगे

पटवारियों ने प्रशासन को ज्ञापन दिया है कि निलंबित पटवारियों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए इनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो और बड़ा आंदोलन करेंगे पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर छुट्टी का ऐलान किया था जिसमें छुट्टी लेने पर 100 से अधिक पटवारियों को निलंबित कर दिया गया और अभी तक इन्हें बहाल नहीं किया गया जिसके कारण पूरे प्रदेश के पटवारी नाराज हैं


Tags:
Next Story
Share it