Rewa News : रीवा जिले में लाडली बहना योजना की 2981 आपत्तियों का किया गया निराकरण जानिए कब तक खाते में आएगा पैसा

लाड़ली बहना योजना 2981 आपत्तियों का निराकरण

Rewa News : रीवा जिले में लाडली बहना योजना की 2981 आपत्तियों का किया गया निराकरण जानिए कब तक खाते में आएगा पैसा
X

Rewa News : रीवा जिले में लाडली बहना योजना की आपत्तियों का हुआ निराकरण 10 जून से खाते में आएंगे पैसे

रीवा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में 4 लाख 606 महिलाओं आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज कराए गए। इन आवेदन पत्रों की निकायवार और ग्राम पंचायतवार सूची का प्रकाशन कर 15 मई तक - 7914 आपत्तियां दर्ज कराई गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि इन्हें निराकरण के लिए विकासखण्डवार गठित समितियों को प्रेषित किया गया है। अब तक विभिन्न समितियों द्वारा 2981 आवेदन पत्रों की आपत्तियों का निराकरण किया गया है। शेष 4896 आवेदन पत्रों में दर्ज -आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। सभी आपत्तियों का 31 मई तक निराकरण कर पात्र महिलाओं की सूची जारी की जाएगी। इनके लाड़ली बहना - योजना के स्वीकृति पत्रक घर- घर जाकर वितरित किए जाएंगे।

लाडली बहना योजना (CM Ladli Behna Yojana) के तहत जनपद पंचायत त्योंथर में 861, मऊगंज में 786, हनुमना में 1463, रायपुर कर्चुलियान में 614, सिरमौर में 989, रीवा में 448, नईगढ़ी में 662, जवा में 716 तथा जनपद पंचायत गंगेव में 697 आपत्तियां दर्ज की गई है।

लाडली बहना योजना का पैसा कब आएगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी जिसमें 25 मार्च से 30 अप्रैल तक फार्म भरने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है अब आपत्तियों का निराकरण हो रहा है जिसके बाद 10 जून से खाते में पैसा भेजने की शुरुआत कर दी जाएगी इस बार महिलाओं के खाते में ₹1001 भेजे जाएंगे


Tags:
Next Story
Share it