बोर्ड परीक्षा के पहले ही पिता की हुई मौत 6 को तेरहवीं कर 7 को दी परीक्षा, दसवीं में अर्जित किया 6वां स्थान
पिता की मौत के बाद पढाई कर विराट ने अर्जित की सफलता, 6 को पिता की तेरहवीं और 7 तारीख तो दी परीक्षा, बना प्रदेश का सफलतम छात्र,

Rewa News : पिता की मौत के बाद पढाई कर विराट ने अर्जित की सफलता, 6 को पिता की तेरहवीं और 7 तारीख तो दी परीक्षा, बना प्रदेश का सफलतम छात्र
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने आज 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें रीवा के रहने वाले विराट त्रिपाठी ने 489 अंक अर्जित करते हुए पूरे प्रदेश में छठवां स्थान अर्जित किया है विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी उन्होंने 10वी की परीक्षा में सफलता की इबारत लिख दी, बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरु होने के 10 दिनों पहले ही 21 फरवरी को विराट के पिता का देहावसान हो गया बावजूद इसके विपरित परिस्थिती में रहकर विराट ने अपनी पढाई पूरी की और 10वी की परीक्षा में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में छठा स्थान हासिल किया है।
दरअसल रीवा के नंदन किड्स विद्यालय में पढाई करते हुए विराट त्रिपाठी नाम के छात्र ने 489 अंक पाकर प्रदेश की प्रवीण्य सूची में छठा स्थान हासिल किया है जिससे अब उसके जानने वालों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। मगर विराट नाम के इस छात्र ने विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।
विराट ने बताया की मार्च महीने में उनकी परीक्षा की शुरुआत होने थी मगर ठीक 10 दिन पहले ही 21 फरवरी को उनके पिता का देहावसान हो गया और इस परिस्थिति में उन्होने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। विराट ने कहा कि 6 मार्च को उनके पिता जी की तेरहवीं थी और 7 मार्च को उन्हे सामाजिक विज्ञान का पेपर देना था जिस पर उन्होने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए परीक्षा भी दी और अब विराट ने सफलता हासिल कर जिले के साथ ही प्रदेश का मान भी बढ़ाया है।