सीएम शिवराज सिंह को सद्बुद्धि देने की कामना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी को सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश राजगढ़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हनुमान जी से मुख्यमंत्री शिवराज को सद्बुद्धि देने की कामना

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है जहां वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम हनुमान जी को ज्ञापन सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिला आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया आपको बता दें कि ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारी वाह कलेक्टर एसडीएम इत्यादि को देते तो आपने देखा होगा पर आज राजगढ़ जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी महाराज ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें उन्होंने लिखा है कि हनुमान जी महाराज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि दें जिससे कि वहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की वेतन वृद्धि कर सकें।
मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सहायिकाओं का वेतन बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है इसी क्रम में मध्यप्रदेश के राजगढ़ में अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है जहां श्री हनुमान जी के मंदिर पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपते हुए हनुमान जी से सीएम को सद्बुद्धि देने की मांग की है।