MP Board 10th topper Anshika Singh : रीवा जिले की अंशिका सिंह ने प्रदेश में किया टॉप, 6वां स्थान अर्जित करके पूरे क्षेत्र का बढ़ाया मान

Anshika Singh of Rewa district topped the state - रीवा जिले के मऊगंज की अंशिका सिंह ने प्रदेश में किया टॉप कक्षा दसवीं में अर्जित की 6वी रैंक

MP Board 10th topper Anshika Singh : रीवा जिले की अंशिका सिंह ने प्रदेश में किया टॉप, 6वां स्थान अर्जित करके पूरे क्षेत्र का बढ़ाया मान
X

रीवा, MP Board 10th topper Anshika Singh : माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने एक साथ ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है बता दें कि 1 मार्च से परीक्षाओं का आयोजन किया गया था जो 10 अप्रैल तक समाप्त हो गई थी ऐसे में डेढ़ महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंतजार की घड़ी समाप्त हुई और 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है मध्य प्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत मऊगंज से अंशिका सिंह ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करते हुए पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है.

बता दें कि अंशिका के पिता अभिमन्यु सिंह एडवोकेट है और अंशिका अमित पब्लिक स्कूल मऊगंज की छात्रा है जिन्होंने 10वीं में 489 अंक प्राप्त करके प्रदेश में 6वां स्थान अर्जित किया है रिजल्ट की खबर सुनते ही अंशिका के घर में बधाइयों का तांता लग गया है अंशिका बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी होशियार है और आज उन्होंने पूरे प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त करके यह साबित कर दिया है.

रिजल्ट के बाद अंशिका ने क्या कहा

रिजल्ट के बाद चीखती आवाजें. डॉट कॉम से बात करते हुए अंशिका ने कहा मेहनत और लगन से सब कुछ संभव है. जब तक मैं अपना टारगेट कंप्लीट नहीं करती थी तब तक मुझे नींद नहीं आती थी आगे उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे उनके मां-बाप शिक्षक एवं बब्बा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, अंशिका से जब पूछा गया कि आगे चलकर आप क्या बनना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं NDA ज्वाइन करके देश की सेवा करना चाहती हूं.




MP Board 10th topper Anshika Singh








Tags:
Next Story
Share it