एमपी बोर्ड12वी फिजिक्स के पेपर में बड़ी गड़बड़ी, दोबारा आयोजित हो सकता है पेपर
MP BOARD 12TH फिजिक्स के पेपर में गड़बड़ी सामने आई है, जिसमें 70 नंबर के पेपर में 35 नंबर के प्रश्न ब्लूप्रिंट से बाहर के आए हैं, इस गड़बड़ी के बाद फिजिक्स का पेपर से से करवाने की मांग उठ रही है

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं फिजिक्स के पेपर में गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है, जिसमें 12वीं के फिजिक्स हिंदी वर्जन के पेपर में 70 नंबर में से 35 नंबर के प्रश्नों में गड़बड़ी पाई गई है, इसके साथ ही इंग्लिश वर्जन में भी कई गलतियां पकड़ी गई हैं पेपर में इन गलतियों को 2 विशेषज्ञ व्याख्याताओं ने पकड़ा है, जिसके बाद अब जांच करने के लिए 3 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है.
पुनः पेपर आयोजित करवाने की मांग
व्याख्याता के पद पर पदस्थ एवं फिजिक्स के विशेषज्ञ और प्राचार्य संवर्ग संघ के प्रांतीय संयोजक शिव वीर सिंह भदौरिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक चिट्ठी लिखकर इस संबंध में बताया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal) के द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में फिजिक्स विषय के पेपर में कई गलतियां सामने आई है, पेपर में ऐसे सवाल पूछे गए थे जो ब्लूप्रिंट से भी बाहर थे, ऐसी स्थिति में बच्चों के टॉप करने की कोई संभावना ही नहीं है, इसलिए फिजिक्स का पेपर दोबारा आयोजित किया जाना चाहिए.
शिव वीर सिंह भदौरिया की इस चिट्ठी के बाद आरोपों की जांच करने के लिए एक 3 सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है, जिसमें पूरे मामले की जांच की जा रही है अब देखना यह है कि क्या छात्र हितों में फैसला होता है या फिर पेपर में गड़बड़ी करने वालों का बचाव किया जाता है.