Rewa Indore Train : रीवा-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को लेकर आई बड़ी अपडेट, अब इंदौर तक नही जाएगी ट्रेन

Rewa-Ambedkar Nagar Express अब इंदौर तक नही जाएगी rewa indore train route में परिवर्तन किया गया है

rewa indore train
X

rewa indore train


Rewa Indore Train 22 फरवरी तक उज्जैन तक ही जाएगी रीवा डॉक्टर अंबेडकर नगर ट्रेन

Rewa Indore Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए अगर आप रीवा से इंदौर तक की यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है हाल ही में रेलवे में पत्र जारी करते हुए यात्रियों को सूचित किया है रीवा अंबेडकर नगर ट्रेन (rewa-ambedkar nagar train) के रूट में कुछ परिवर्तन किया गया है जिसको जालना आपके लिए अति आवश्यक है

रीवा से चलकर इंदौर महू जाने वाली ट्रेन नंबर 11703 रीवा-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 22 फरवरी तक उज्जैन स्टेशन तक ही जाएगी,इंदौर व महू जाने वाले यात्रियों को उज्जैन से अन्य साधनों से आगे की यात्रा करनी पड़ेगी! इसी तरह ट्रेन नंबर 11704 डॉक्टर अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस भी 21 तक उज्जैन से रीवा की तरफ चलाई जाएगी! जिसको लेकर रेलवे विभाग ने पत्र जारी कर दिया है

Tags:
Next Story
Share it