मुश्किल में फंसे रीवा के बीजेपी विधायक अपने ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

Rewa News : रीवा जिले मे पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणो ने विधायक मुर्दाबाद के लगाये नारे
Rewa News :पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं, मामला रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुशहा गांव का है,जहा के ग्रामीणों ने विधायक पंचूलाल मुर्दाबाद के नारे लगाए.
अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंचू लाल प्रजापत ने विकास यात्रा दौरान करोड़ों रुपए की लागत से कुशहा ग्राम में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का लोकार्पण किया था, तभी ग्रामीणों ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं सुनानी चाही थी लेकिन विधायक पंचू लाल प्रजापति ग्रामीणों की समस्या सुनने से इनकार करते हुए भाग निकले,भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान है,यहा के ग्रामीण दो से 3 किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने से ज्यादा समय हुआ पानी टंकी को भरने के लिऐ लगाये गये मोटर पंप खराब है,लेकिन आज तक सुधार नहीं हो पाया,कई बार ग्रामीणों ने शासन प्रशासन सहित विधायक से मदद की गुहार लगाई पर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान नहीं हुआ, जिसकी वजह से ग्रामीणों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए.
