25 लाख रुपए की लॉटरी युवक को पड़ी महंगी

25 लाख रुपए लाटरी जीतने की खुशी मे युवक ने चार लाख रुपये गमा दिया, जब काफी इंतजार के बाद भी लाटरी के 25 लाख रुपए नहीं मिले तो पीड़ित पुलिस थाना पहुंचकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखाई है!

25 लाख रुपए की लॉटरी युवक को पड़ी महंगी
X

मध्य प्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत लौर थाना क्षेत्र के सरई सेगर गांव निवासी एक लालची युवक ने 25 लाख रुपए लाटरी लगने की खुशी में चार लाख रुपये गमा दिया, जब लॉटरी के पैसे काफी इंतजार के बाद भी नहीं मिले तब उसे एहसास हुआ की लालच बुरी बलाय,और लौर थाना पहुचकर रिपोर्ट लिखाई हैपीडित युवक मनीष कुमार साकेत की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दिया है

बताया जाता है की सरई सेगर गाव निवासी मनीष कुमार साकेत के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से काल आया कि आपका 25 लाख रुपये की लाटरी लग गई हैजिसमे 12200 रूपये टैक्स के रुप मे जमा करना पडेगा

जिसे दिये गये खाता नंबर मे जमा करिये एवं अपना खाता नंबर वा आधार कार्ड व्हाट्सएप के माध्यम से भेजिए इतना सुनते ही युवक के अंदर खुशी का ठिकाना ना रहावह परिजनो की चोरी मे बिना समय गबाये खाते में बताई गई राशि जमाकर सारे दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया

फ्राडगीरों ने युवक को विश्वास मे लेते हुऐ धीरे-धीरे अलग अलग बैक खातों के माध्यम अलग-अलग किस्तों में 4 लाख के लगभग पैसा जमा करा लियाजब युवक के खाते में लॉटरी के 25 लाख रुपए नहीं आए तो वह दिए गए मोबाइल नंबरों से संपर्क करना चाहा तो सारे मोबाइल नंबर बंद थे

युवक कई दिनों तक लॉटरी मिलने का इंतजार करता रहापर ना तो 25 लाख रुपये लाटरी के मिले ना ही लाटरी का पैसा देने बालो के फोन पर संपर्क हो सकातब उसे मामूल हुआ की धोखाधड़ी हो गईपीडित युवक लौर थाना पहुचकर रिपोर्ट लिखाई हैलौर पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है

Tags:
Next Story
Share it