SI की नौकरी छोड़ अब रीवा की इस विधान से चुनाव लड़ेंगे छेदीलाल
पुलिस विभाग में एसआई की नौकरी छोड़कर छेदीलाल रावत अब रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव, जानिए लोगों ने क्या कहा

रीवा: अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि सरकारी नौकरी लग जाए तो जीवन बन जाता है सारी सुख सुविधाएं मिल जाती हैं लेकिन इस बात को छेदीलाल रावत ने खंडित कर दी है. दरअसल छेदीलाल रावत पैसे से मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में निरीक्षक (SI) के पद पर पदस्थ हैं. उन पर देश और जनसेवा का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उन्होंने कहा कि छोड़ खादी पहनने का फैसला कर लिया. छेदीलाल रावत सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में पदस्थ थे समाज सेवा करने के उद्देश्य से उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया अब वह रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
पुलिस विभाग में SI की नौकरी छोड़ नेतागिरी करने की बात सुनकर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है कुछ लोगों का कहना है कि इतनी बढ़िया सरकारी नौकरी मिली थी लेकिन फिर भी उन्होंने इसे छोड़ दिया. तो वहीं कुछ लोग इसे सकारात्मक नजरिए से देखते हुए उनकी तारीफ ही कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब देश प्रेम और जनसेवा का जुनून सवार हो जाता है तो इंसान कुछ भी कर बैठता है.
बता दें कि सिरमौर विधानसभा रीवा जिला क्षेत्र अंतर्गत आती है हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर नए नए प्रत्याशी क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं. इसी क्रम में छेदीलाल रावत भी काफी दिनों से सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और वह विधानसभा चुनाव जीतकर जनता की सेवा करना चाहते हैं.