MCU Rewa: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
MCU Rewa: रीवा जिले के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का होने जा रहा लोकार्पण, सीएम शिवराज एवं राजेंद्र शुक्ला और जनार्दन मिश्रा रहेंगे मौजूद

MCU Rewa: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 सितंबर को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा परिसर (MCU Rewa) के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे. यह लोकार्पण का कार्यक्रम सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) वर्चुअल कनेक्ट होकर करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में आयोजित किया जाएगा.
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनसंपर्क एवं पीएचई मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla Rewa) तथा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) शामिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केजी सुरेश (KG Suresh) करेंगे. समारोह में नगर निगम रीवा के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय तथा पार्षद श्री वीरेन्द्र सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेयी ने सभी आमंत्रितों से समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है.