ओला पीड़ित किसानों के बेटियों की शादी कराएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओला पीड़ित किसानों के बेटियों की शादी करवाने का जिम्मा अपने सर उठा लिया है, अब भांजी यों का ब्याह करवाएंगे मामा शिवराज

MP। गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दरियादिली का परिचय देखते हुए किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है दरअसल पिछले दिनों मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। इस सदमे को बर्दाश्त ना कर पाने वाले कुछ किसानों की दुखद मृत्यु भी हो गई। जिसके बाद किसानों की बेटियों के शादी का जिम्मा भी मामा शिवराज ने उठा लिया।
पूरे मामले की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओला प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की फसलों का जायजा लिया एवं मुआवजे का भी ऐलान किया है। सीएम ने मानवता का परिचय देते हुए ओला पीड़ित किसानों के बैंक कर्ज वसूली की डेट को भी आगे बढ़ा दिया है एवं यह भी ऐलान किया है कि अगली फसल के लिए जब भी किसान बैंक से लोन लेगा तो उसे 0% ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।
जनहानि पर भी मुआवजा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिजली गिरने से जहां भी जनहानि हुई है उनके परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी इतना ही नहीं सीएम ने ऐलान किया है कि जिन मवेशियों की मौत हुई है उनके मालिकों को भी मुआवजे की राशि दी जाएगी।
बेटियों की शादी कराएंगे सीएम शिवराज
गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि ओलावृष्टि से प्रभावित जिन किसानों के बेटियों की शादी होनी है उन्हें अब 56 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी और जो किसान समर्थन मूल्य के लिए पंजीयन नहीं करा सके हैं उनके लिए पोर्टल भी खुला रहेगा सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले से प्रदेश के किसानों को अत्यधिक राहत मिली है।