MP News: विंध्य क्षेत्र के ठेकेदारों ने भोपाल में डाला डेरा, कांट्रेक्टर बोले अगर आचार संहिता लागू हुई तो हम हो जाएंगे बर्बाद, ब्याज पर पैसे लेकर शुरू किया था ठेकेदारी

विंध्य के ठेकेदारों ने भोपाल में डाला डेरा, सरकारी कामों का अटका करोड़ों रुपए कांट्रेक्टर बोले भुगतान नहीं हुआ तो कर लेंगे आत्महत्या

MP News: विंध्य क्षेत्र के ठेकेदारों ने भोपाल में डाला डेरा, कांट्रेक्टर बोले अगर आचार संहिता लागू हुई तो हम हो जाएंगे बर्बाद, ब्याज पर पैसे लेकर शुरू किया था ठेकेदारी
X

MP News: मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सभी कर्मचारी और संगठन अपनी मांगों को लेकर भोपाल पहुंचकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में विंध्य क्षेत्र के ठेकेदारों ने भी अफसरों की मनमानी से परेशान होकर भोपाल में डेरा डाल लिया है ठेकेदारों के द्वारा बताया गया कि सरकारी स्कूल में मेंटेनेंस और छोटे-मोटे कामों के लगभग 1 करोड़ 14 लाख रुपए का भुगतान अटका हुआ है. ठेकेदार अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा लगा कर थक गए जब बात नहीं बनी तो करीब 8 ठेकेदार भोपाल पहुंचे हैं उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हमारा भुगतान नहीं किया जाता तो हम आत्मदाह कर लेंगे. ठेकेदारों का मानना है कि अगर आचार संहिता लागू हो गई तो उनका भुगतान रुक जाएगा.

हम बर्बाद हो जाएंगे - सत्येंद्र कुशवाहा ठेकेदार

सतना जिले के जाने-माने ठेकेदार सत्येंद्र कुशवाहा ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि मैंने सतना रीवा सिवनी और विदिशा जिले में सरकारी स्कूलों में मेंटेनेंस का कार्य किया था जिसका भुगतान हो चुका था लेकिन 20 मार्च को बजट लैप्स होने के कारण नहीं हो पाया. पैसा पाने के लिए वह लगातार अधिकारी कर्मचारियों के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं उन्होंने बताया कि करीब 40 से 50 ठेकेदारों का पैसा फंसा हुआ है सत्येंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर आचार संहिता लागू हो जाएगी तो हम बर्बाद हो जाएंगे.

उन्होंने बताया कि जब हम अफसरों के पास जाते हैं तो वह कहते हैं वित्त विभाग से फोन कराइए. ठेकेदारों ने बताया कि हम युवा कांट्रेक्टर हैं हमने ब्याज पर पैसे लेकर यह काम शुरू किया है और शुरुआती दिनों में ही हमारे साथ ऐसा हो रहा है तो काम कैसे चलेगा. हम अपना परिवार छोड़कर भोपाल आए हुए हैं और जब तक हमारा पैसा नहीं मिल जाता तब तक हम वापस नहीं जाएंगे


इन ठेकेदारों का अटका भुगतान

आराध्या एसोसिएट द्वारा रीवा जिले में 69,00,000 रुपए, सतना जिले में 27,00,000रुपए, मैहर में 13,50,000 रुपए, बगहा सीएम राइस में 4,53,000 रुपए कुल 1,14,00,000 रुपए रूका हुआ है. आराध्या एसोसिएट संस्था के पास काम पूरा कराने के लिए एकमुश्त रकम उपलब्ध न होने की वजह से संस्थान द्वारा दिवेश परौहा से 30,00,000 रुपए, रोहित तिवारी मटेहना 9,00,000 रुपए सतेन्द्र कुशवाहा, अबेर से 4,00,000, पुष्पेन्द्र मिश्रा निवासी बरो रीवा से 9,00,000, शुभम कुशवाहा 10,00,000 नगद रकम हासिल कर मटेरियल एवं मजदूरों का भुगतान कर काम फाइनल किया गया.

ब्याज में पैसे लेकर शुरू किया था काम

ठेकेदारों ने बताया कि वह अभी युवा कांट्रेक्टर है ठेका मिलने के बाद उन्होंने ब्याज और क्रेडिट में पैसे लेकर काम करवाया. अब जिनसे उन्होंने पैसे लिए थे उन्हें उनके पैसे वापस करने हैं. लेकिन भुगतान ना होने की वजह से ठेकेदार परेशान हो रहे हैं. आखिर में ठेकेदार परेशान होकर भोपाल पहुंच गए हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है. ठेकेदारों का कहना है अगर हमारा भुगतान नहीं हुआ तो हम हत्याकर लेंगे.

Tags:
Next Story
Share it