एमपी के बुरहानपुर जिले में वन कर्मियों पर जानलेवा हमला
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में वन अतिक्रमणकारियों ने वन कर्मियों, व पुलिस प्रशासन, तथा ग्रामीणों पर तीर गोपन से हमला कर दिया, हमले में दो व्यक्ति घायल

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ग्राम घाबरला में लगातार 1 अतिक्रमणकारियों द्वारा वनों की कटाई की जा रही है जिसके चलते वन कटाई को लेकर ग्रामीणों द्वारा बार-बार विरोध किया जा रहा है.
इसी के चलते आज पुलिस प्रशासन वन विभाग तथा ग्रामीणों द्वारा 1 अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए दल बल के साथ जंगल में पहुंचा किंतु पहले ही 1 अतिक्रमणकारि घात लगाकर बैठे हुए थे.
जैसे ही पुलिस प्रशासन वन कर्मचारी तथा ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए जंगल की और कुछ करने लगे अचानक वन।अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया, हमले के दौरान पीर गोपन चलाकर पुलिस प्रशासन 1 कर्मचारी तथा ग्रामीणों को उल्टे पर लौटना पड़ा। तीर गोपन और पत्थर लगने के कारण 2 कर्मचारी तथा कुछ ग्रामीण घायल हो गए.
Next Story