Rewa News: रीवा के युवक की अमरपाटन में मिली सर कटी लाश, हाथ में बने महादेव के डमरु और त्रिशूल से हुई पहचान
Rewa News: रीवा निवासी युवक शैलेंद्र तिवारी की अमरपाटन में मिली सर कटी लाश हाथ में बने महादेव के डमरु और त्रिशूल से हुई शव की पहचान

Rewa News: रीवा निवासी युवक शैलेंद्र तिवारी की सर कटी लाश अमरपाटन थाना क्षेत्र के ककरा में मिली है. जानकारी के अनुसार शैलेंद्र तिवारी उम्र 23 वर्ष काफी दिनों से लापता चल रहे थे युवक के परिजनों ने गुमशुदी की रिपोर्ट भी लिखाई थी और बाद में मालूम हुआ कि अमरपाटन थाना क्षेत्र के कांकरा स्थित पावर हाउस के पास एक सिर कटी लाश देखी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार करते हुए शव की पहचान में जुट गई.
मृतक के हाथ में बने महादेव के डमरु और त्रिशूल के टैटू से पहचान हुई कि मृतक रीवा निवासी शैलेंद्र तिवारी है मामले की जानकारी परिजनों को दी गई मौके पर पहुंचे पर जिन्होंने काफी हंगामा किया पर जिन्होंने बिना सर के लाश लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने काफी छानबीन की और 500 मीटर दूर स्थित नहर के पास एक गड्ढे में मृतक युवक शैलेंद्र तिवारी का सर बरामद किया.
हत्यारे ने शैलेंद्र का सब गड्ढे में दफना दिया था काफी खुदाई करने के बाद शैलेंद्र तिवारी का शव पुलिस ने बरामद किया इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिससे अब पूछताछ की जा रही है. शैलेंद्र तिवारी की हत्या के पीछे वजह क्या है अभी यह बात सामने नहीं आ पाई है फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे पूरी घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस पूरी घटना की जांच के बाद खुलासा भी कर देगी.