शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान आया सामने, क्या फिर से होगी 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा..?
MP Board Paper Leak Case : शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान आया सामने आइए जानते हैं क्या फिर से देनी होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

MP Board Paper Leak Case : माध्यमिक शिक्षा मंडल पेपर लीक मामले में सभी की नींद उड़ा रखी है ऐसे में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान सामने आया है उन्होंने बोर्ड पेपर लीक की बात को स्वीकार किया है जिस पर कार्यवाही करते हुए 4 सेक्टरों के 9 लोगों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री के बयान आने के बाद अब बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के मन में बड़ा सवाल है कि कहीं फिर से तो परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।
शिक्षा मंत्री ने स्वीकारा
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले की बात को स्वीकार कर लिया है उन्होंने कहा है कि सेकंड राउंड में जो प्रश्न पत्रों के बारे में जानकारी आई है उसमें पाया गया है कि वायरल पेपर ओरिजिनल पेपर से बिल्कुल मिलता है और यह पुलिस थाने से स्कूल सेंटर तक पहुंचने के बीच हुआ है। हालांकि उन्होंने पहले राउंड में पेपर वायरल होने की बात को नकारते हुए कहा है कि इसमें कोई सत्यता नहीं पाई गई है।
तो क्या फिर देनी पड़ेगी परीक्षा?
टेलीग्राम ग्रुप एवं अन्य सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से पेपर लीक होने और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा पेपर वायरल होने की बात को स्वीकार करने के बाद बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों में चिंता बनी हुई है कि अगर पेपर रद्द हुआ तो उन्हें फिर से परीक्षा देना पड़ेगा। इस मामले में अभी तक शिक्षा मंत्री या विभाग के द्वारा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।
टेलीग्राम चैनल पर एफ आई आर
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा का पेपर टेलीग्राम ग्रुप पर ₹299 में बिक रहा था इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दिया और 6 सदस्यों की टीम बनाई गई एवं टेलीग्राम चैनल के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज किया गया है और आज दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिन से पूछताछ की जा रही है।