MP Chunav 2023: भाजपा मंत्री के शिकायत पर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, इस विधानसभा पर फिर से होगा मतदान

भाजपा मंत्री के शिकायत पर भिंड की Ater Assembly Constituency में फिर से होगा मतदान चुनाव दौरान धांधली और पोलिंग बूथ कैप्चर करने का लगा आरोप

MP Chunav 2023: भाजपा मंत्री के शिकायत पर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, इस विधानसभा पर फिर से होगा मतदान
X

MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को एक चरण में मतदान हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चंबल की अटेर विधानसभा पर फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया है. बता दे की विधानसभा चुनाव के दौरान कई विधानसभा में लड़ाई झगड़ा हुए लेकिन चंबल इलाके में चुनाव को लेकर कुछ ज्यादा ही विवाद हो गया. यहां पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर चुनाव में फर्जी वोटिंग और धांधली का आरोप लगाया है. भारतीय जनता पार्टी के एक मंत्री ने चुनाव आयोग से मामले की जांच करते हुए फिर से मतदान कराने की बात कही थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने भिंड जिले की अटेर विधानसभा (Ater Assembly Constituency) क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया है.



दरअसल भिंड जिले (Bhind District) की अटेर विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से हेमंत कटारे तो वहीं भाजपा की तरफ से शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री रहे अरविंद भदौरिया चुनाव लड़ रहे हैं. इस विधानसभा में दोनों दिग्गजों ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव के दिन यहां पर माहौल बिगड़ गया.

कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर 16 पोलिंग बूथ को कैप्चर करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की जिसके बाद चुनाव आयोग ने कोई फैसला नहीं लिया. लेकिन बाद में भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने भी चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से दोबारा मतदान कराने की बात कही जिसके बाद चुनाव आयोग ने अटेर विधानसभा की एक पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया है.

इस पोलिंग बूथ पर फिर होगा मतदान

भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी जिसके बाद अटेर विधानसभा की किसपुरा गांव की 71 नंबर पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान कराया जाएगा. भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Bhind Collector Sanjeev Srivastava) ने बताया कि 21 नवंबर 2023 को यहां पर दोबारा से मतदान कराया जाएगा.


Tags:
Next Story
Share it