6 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली, अब नहीं मिलेगी सब्सिडी ?

मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है क्योंकि बिजली का बिल भरने में उनकी जेब ढीली हो सकती है

6 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली, अब नहीं मिलेगी सब्सिडी ?
X

मध्यप्रदेश में बिजली के रेट में बढ़ोतरी हुई है अब आपको बिजली का बिल भरने में जेब ढीली करनी पड़ेगी

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है। नए वित्तीय वर्ष से उन्हें औसतन या 1.65 प्रतिशत अधिक यानी प्रति यूनिट 6 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग 5 ने नया टैरिफ प्लान जारी किया। इससे खपत के स्लैब के अनुसार 5 रुपए से 38 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। आयोग की अधिसूचना के अनुसार, बिजली कंपनी ने 1535 करोड़ रुपए के अंतर को पूरा करने के लिए बिजली के दामों में 3.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। आयोग ने 795 करोड़ रुपए के अंतर को पूरा करने के लिए मांग का 50 प्रतिशत ही मंजूर किया है।

एफसीए 34 पैसे प्रति यूनिट और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी का प्रभार शामिल नहीं है। 100 यूनिट वाले उपभोक्ता पर बढ़ोतरी का प्रभाव नहीं होगा। उन्हें सब्सिडी में राहत मिलेगी। ग्रीन एनर्जी से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने वाले लोग 0.97 रुपए प्रति यूनिट का अतिरिक्त भुगतान कर बिजली का उपयोग कर सकेंगें।

Tags:
Next Story
Share it