फेक न्यूज़ से परेशान होकर इस खूबसूरत महिला आईएएस ने उठाया ये कदम
IAS स्वाति मीना नाइक फेक न्यूज़ के कारण इतना परेशान हो गई कि उनको लोगों से अपील करनी पड़ी, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि पर अक्सर Fake News फैलाई जाती है

मध्यप्रदेश की एक महिला आईएएस अधिकारी फेक न्यूज़ के कारण इतना ज्यादा परेशान हो गई कि उनको इस मामले में लोगों से अपील करनी पड़ी IAS स्वाति मीना नाइक (IAS Swati Meena Naik) एक जानी-मानी अधिकारी है
जिनके बारे में अक्सर सोशल मीडिया में फेंक जानकारी फैला जाती है उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में लोगों को बताया जाता है जो पूरी तरह से गलत है इस बात की जानकारी मिलने पर आईएस स्वाति मीना नाइक ने पोस्ट लिखते हुए नाराजगी व्यक्त की है.
IAS स्वाति ने कहा है कि उन लोगों से अनुरोध है जो मेरी पारिवारिक जानकारी पोस्ट पर पोस्ट करना बंद कर दें, स्वाति ने लिखा है कि कहानी भले ही दिल पिघला देने वाली हो लेकिन यह पूरी तरह से झूठी है इस लिए आप ऐसी जानकारियों से दूर रहें
सोशल मीडिया के जरिए अक्षर ही ऐसी कई फेल जानकारियां मिलती है जिनको लोग सच मान लेते हैं, फेक न्यूज़ फैलाने वाले लोग बड़े-बड़े सेलिब्रिटी एवं अधिकारियों को टारगेट करते हैं एवं उनके बारे में झूठी खबरें फैलाते हैं लेकिन इस बार आईएएस स्वाति मीना नाईक (IAS Swati Meena Naik) भी फेक न्यूज़ का शिकार हो गई है