Rewa News : रीवा जिले में बर्बाद हुई प्याज की फसल किसानों को हुआ लाखों का नुकसान
रीवा जिले के किसानों को हुआ लाखों का नुकसान प्याज में लगा रोग बाजार में नहीं बिक रही फसल

Rewa News : रीवा जिले में किसानों को हुआ लाखों का नुकसान भारी बारिश के बाद प्याज की फसल में लगा रोग
रीवा जिले के किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है क्योंकि उनकी खून और पसीने की कमाई बर्बाद हो गई है बता दे कि बेमौसम बारिश ने पहले ही जिले के किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया था इसके बाद अब फसलों में रोग लग गया है जिसके कारण पूरी फसल नष्ट हो गई है।
रीवा जिले के प्याज उत्पादक किसान इस साल बर्बादी की कगार पर आ गए हैं। पहले बेमौसम बारिश के कारण प्याज की खेती नष्ट हुई। अब रोग की चपेट में आने खेती खराब हो रही है। इससे प्याज की चमक तो गई ही उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है।
जिले में सबसे अधिक प्याज का उत्पादन खजुहा, पांती, लक्ष्मणपुर, रीठी, डीही, शिवपुरवा, उमरी, कांटी गांव में होता है। यहां के किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस साल का उत्पादन नहीं है। नैकिन गांव में प्याज की खेती करने वाले मदन आदिवासी ने बताया कि किसान की भूमि पर तिहाई हिस्से में प्याज की खेती करते हैं।
जिस तरह से इस साल का उत्पादन है, उससे यदि हर दिन दो लोगों की मजदूरी जोड़ दें तो वह भी वसूल नहीं हो पाएगी। प्याज की चमक इस साल • कमजोर है। गांव में पांच से छह रुपए की दर से बिक्री हो रही है।