Chhatarpur Crime News : बेटे की गलती पर पिता को मिली तालिबानी सजा
MP Breaking : छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के बछौन चौकी क्षेत्र के पँचमपुर गांव में एक ब्यक्ति को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है

MP Breaking : छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के बछौन चौकी क्षेत्र के पँचमपुर गांव में एक ब्यक्ति को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। जहाँ पर ऊधा अहिरवार नाम के ब्यक्ति को 2 मार्च को बिला गांव से पकड़कर लाये और झंडू अहिरवार के मकान के सामने एक पेड़ से हाथ पैर बांधकर जमकर मारपीट की और दो दिन तक इसी तरह बांधकर रखा,मामला यह था कि ऊधा अहिरवार का लड़का और समाज की लड़की लेकर भाग गये थे।
जिस पर लड़की पक्ष ने दबाव बनाने के लिए कानून को अपने हाथ मे लेकर लड़का व लड़की की तलाश न करते हुये लड़के के पिता को बंधक बना कर हाथ पैर बांधकर दो दिन तक मारपीट की और पीड़ित की पत्नी गिड़गिड़ाती रही छोड़ने की मन्नते करती रही मगर इन लोगो को रहम नही आया।आप तस्बीरों में भी देख सकते है कि अपने पति को खाना खिला रही है क्योकि पीड़ित के दोनो हाथ और पैर बंधे है।
इस पूरे घटनाक्रम की सूचना बछौन पुलिस को भी दी मगर पुलिस नही पहुची,पीड़ित को दो दिन बाद छोड़ा और पति पत्नी दोनों अपने घर चले गये ऊधा अहिरवार को उसकी पत्नी घर के बाहर ग ई और दस से पंद्रह मिनट बाद जब सावित्री घर लोटी तो ऊधा फाँसी के फंदे में लटका हुआ मिला।
वही पीड़ित सावित्री ने बताया कि 8 से 9 लोग हमारे घर से निकले है और इन्ही ने हमारे पति को मारकर फाँसी के फंदे पर टांग दिया,इस मामले मे पुलिस ने अब जाकर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।