एंबुलेंस नहीं मिली तो ठेले में बेटे का शव लेकर अस्पताल पहुंचा बाप

शर्मनाक तस्वीर. नही मिली एंबुलेंस तो हाथ ठेले में बेटे का शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन. इधर अस्पताल से नदारत थे डॉक्टर.

एंबुलेंस नहीं मिली तो ठेले में बेटे का शव लेकर अस्पताल पहुंचा बाप
X

रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां पर रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने रविवार की रात अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के द्वारा पंचनामा कार्यवाही की और घटना की जांच शुरू की गई. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल तक ले जाना था लेकिन प्रशासन उन्हे एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करा पाया जिसके कारण सोमवार की सुबह परिजन बेटे के शव को हाथ ठेले पर ही लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. लेकिन सिस्टम की लचर व्यवस्था के चलते अस्पताल में डॉक्टर ही उपस्थित नही थे.

दरअसल रविवार की रात नईगढ़ी नगर परिषद अंतर्गत निवासी 25 वर्षीय मनीष पटेल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मृतक के परिजनो ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पहुची पुलिस की टीम ने घटना की जांच शुरू की सोमवार की सुबह पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाना था लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध न पाने के कारण परिजन शव को हाथ ठेले पर रखकर ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए. सुबह परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल से डॉक्टर ही नदारत थे मृतक के परीजन शव को हाथ ठेले में लिए घंटो अस्पताल परिसर में भटकते रहे.

काफी देर बीत जाने के बाद अस्पताल में डाक्टरों के न होने का आरोप लगते हुए मृतक के परिजनो ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और समझाइस देने के बाद मामला शांत हुआ. तकरीबन तीन घंटे बीत जाने के बाद डाक्टर अस्पताल पहुंचे तब कही जाकर मृतक का पोस्टमार्टम किया गया.

मृतक के पड़ोसी ने बताया की गांव के ही रहने वाले पड़ोसी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच की. सुबह 8 बजे शव को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में डाक्टर उपस्थित नही थे. इसके अलावा एम्बुलेंस न मिलने के चलते शव को हाथ ठेले पर रखकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है.

मामले पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी ने बताया की घटना नईगढ़ी नगर पंचायत क्षेत्र की है. यहां पर रहने वाले मनीष पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ठेले में रखकर अस्पताल आए थे. हालाकि सीएमएचओ का कहना हैं की मृतक के परिजनो के द्वारा शव वाहन की मांग नही की गई थी. परिजनो का आरोप था की अस्पताल में डॉक्टर उपस्थित नही थे लेकिन मौके पर डा. रामचंद्र पटेल और उषा पाठक दोनो ही अस्पताल में उपस्थित थे. तकरीबन 11 बजे शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था.

यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है इससे पहले भी रीवा जिले के तमाम क्षेत्रों से वीडियो वायरल हो चेक जहा लिस्टर की लचर व्यवस्था के चलते लोगो को एंबुलेस की जगह साइकल, हाथ ठेले या फिर मोटर साइकल से ही शवो को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर ले जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके सरकार और प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. इसके अलावा बताया जाता है की सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नईगढ़ी में पदस्थ डाक्टर अक्सर ड्यूटी के दौरान नदारत रहते है जिसका खामियाजा गरीब और बेबस जनता को उठाना पड़ता है.

Tags:
Next Story
Share it