रीवा जिले की गौरी ने एमपी बोर्ड10वीं की परीक्षा में किया टॉप, 487 अंक अर्जित कर प्रदेश में हासिल किया आठवां स्थान
Gauri Tiwari of Rewa district topped the MP Board 10th exam : गौरी ने बढ़ाया परिवार का गौरव 487 अंक अर्जित कर प्रदेश में हासिल किया आठवां स्थान

Rewa News : रीवा जिले के मऊगंज की बेटी अंशिका सिंह ने 489 अंक हासिल कर प्रदेश में किया टॉप कक्षा दसवीं में हासिल की 6वी रैंक तो वहीं गौरी ने परिवार को किय्या गौरवांवित 487 अंक अर्जित कर प्रदेश में हासिल किया आठवां स्थान
रीवा जिले के मऊगंज में कक्षा दसवीं की छात्रा प्रदेश मे छठवां स्थान पाने बाली अंशिका सिंह पुत्री अभिमन्यु सिंह जो अमित पब्लिक स्कूल मऊगंज की छात्रा थी,तो वहीं गौरी तिवारी ने 487 अंक अर्जित कर अपने परिवार सहित मऊगंज क्षेत्र को गौरवांवित किया है।, बता दें कि मऊगंज की दो छात्राओं प्रदेश में नाम रोशन किया है,जिसमे गौरी तिबारी पुत्री रावेद्र तिवारी ने आठवां स्थान अर्जित किया है, परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मऊगंज न्यायालय में खुशियों का माहौल देखा गया अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
आपको बता दें कि मऊगंज की प्रदेश में टॉप करने वाली दोनों छात्राओं के पिता पेशे से वकील हैं, 2022 में भी एक वकील के ही पुत्र ने प्रदेश में टॉप किया था,सफलता के पीछे जो कहानी सामने आई वह चौंकाने वाली थी, क्योंकि प्रदेश में स्थान बनाने वाली दोनों छात्रा मोबाइल की दुनिया से दूरी बनाकर बड़े ही लगन से पढ़ाई किया था,इन छात्राओं के पास आज भी मोबाइल नहीं है, अंशिका सिंह ने कहा मोबाइल में समय बर्बाद करने से अच्छा है कि अपनी पुस्तको का अध्ययन करे तो हमे ज्ञान मिलता है।
रिजल्ट की खबर सुनते ही अंशिका व गौरी के घर में बधाइयों का तांता लग गया है। इन दोनों छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छा शक्ति से छोटी जगह और सीमित संसाधन में बड़े मुकाम हासिल किये जा सकते है।
अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हरिहर शुक्ला, पूर्व अधिवक्ता सिंह, प्रदीप सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, एड.अरुण मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णेन्द्र तिवारी तिवारी, एड.अनिल तिवारी, सुजीत सिंह, राजकुमार मिश्रा, विपिन मिश्रा, पंकज शर्मा सहित तमाम लोगों ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं को बधाई दी है।