Gold Reserves In Katni : कटनी में मिला सोने का भंडार जल्द ही शुरू होगी माइनिंग

मध्य प्रदेश के कटनी में मिला सोने का भंडार जल्द ही लगाई जाएगी खदान

Gold Reserves In Katni : कटनी में मिला सोने का भंडार जल्द ही शुरू होगी माइनिंग
X

MP Katni : मध्य प्रदेश का विंध्य क्षेत्र हमेशा से ही खनिज संपदा के लिए जाना जाता है यहां से निकलने वाली कैमूर घाटी अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग खनिज संपदा उगल रही है यहां पन्ना में मिलने वाला हीरा विश्व प्रसिद्ध है इसके साथ ही कटनी में मिलने वाला चूना, शालीमना बाद का मार्बल, रीवा जिले में मिलने वाला पटिया पत्थर, सिंगरौली का कोयला देश में मशहूर है.

इसी बीच एक बड़ी खबर कटनी से सामने आ रही है अगर सब कुछ ठीक रहा तो जिले के इमलिया में मध्य प्रदेश की पहली सोने की खदान (Katni Gold Mine) लगाई जाएगी विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया गया है कि यहां साढ़े तीन लाख टन स्वर्ण अयस्क मौजूद है भारतीय खान ब्यूरो (Indian Bureau of Mines) ने माइनिंग प्लान बना कर केंद्र सरकार को भेज दिया है और पर्यावरणीय अनुमति मिलने के बाद यहां खनन का कार्य भी शुरू हो जाएगा इसके साथ ही बरही में भी स्वर्ण अयस्क मिलने की पुष्टि की गई है

2017 में मिली जानकारी

Gold Reserves In Katni : कटनी के इमलिया गांव में वर्ष 2017 मैं स्वर्ण अयस्क होने का पता चल गया था तबसे ब्यूरो इस पर काम कर रहा है अब स्वर्ण अयस्क खनन के लिए अपना ली गई है और जल्द ही यहां सोने की खदान (Katni Gold Mine) भी लगाई जाएगी यह कटनी के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश के लिए अच्छी खबर है.

Tags:
Next Story
Share it