दादा रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पिता भी कांग्रेस के दिग्गज नेता और बेटा लाया फिरंगी बहू फिर बिगड़ गई बात
Arunoday Singh के दादा रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पिता भी कांग्रेस के दिग्गज नेता लेकिन बेटा लाया फिरंगी बहू और फिर छोटी सी बात पर हो गया तलाक, जानिए अरुणोदय सिंह की बायोग्राफी

मध्य प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव 2023 का माहौल चल रहा है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार भी गर्म है आज हम चर्चा करेंगी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) के बारे में जिनके दादा अर्जुन सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और अब अर्जुन सिंह (CM Arjun Singh) के बेटे अजय सिंह राहुल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुरहट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.
अर्जुन सिंह के पोते और अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul) के बेटे अरुणोदय सिंह भी चुनावी समय में चर्चा का विषय बने हुए हैं. अरुणोदय सिंह ने साल 2009 में बॉलीवुड की "सिकंदर" फिल्म से अपना डेब्यू किया और चर्चा में आए इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में करी. अरुणोदय सिंह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. अरुणोदय ने वर्ष 2016 में कनाडा की रहने वाली एल्टन से शादी कर ली.
इन दोनों की मुलाकात गोवा में हुई थी और तभी से दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए. अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) की यह शादी बॉलीवुड ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की राजनीति में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. अरुणोदय मुख्य रूप से मध्य प्रदेश सीधी जिले के चुरहट के निवासी हैं. इनके दादा और पिता ने यहीं से अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की है. अरुणोदय की शादी होने के बाद इसके चर्चे सीधी जिले के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश में चल रहे थे.
अरुणोदय एल्टन का यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया क्योंकि दोनों में कुत्तों को लेकर विवाद हुआ और फिर यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. अरुणोदय सिंह कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं अरुणोदय ने jism 2, मैं तेरा हीरो मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है.