Rewa News : रीवा जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर
रीवा जिले के लौर थाना के उचेहरा गांव के समीप तमरी सीतापुर रोड मे स्कॉर्पियो वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन घायल,दो कि उपचार दौरान मौत, एक का इलाज जारी

Rrewa News : रीवा जिले के लौर थाना के उचेहरा गाव के समीप तमरी सीतापुर रोड मे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक सवार ठोकर मार दिया,जिससे बाइक मे सवार तीन लोग घायल हो गए,तीनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिये रेफर किया गया,पर 2 की उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गई, तो वही एक गंभीर घायल का इलाज जारी है.
बताया जाता है उचेहरा गांव निवासी अरुण कुमार साहू अपने जीजा रामजस साहू एवं दोस्त अमित गुप्ता के साथ बाईक मे सबार होकर बहन का तिलक चढाने जा रहा था,जैसे ही उचेहरा गाव के समीप तमरी सीतापुर रोड मे पहुचा तो तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बहन ने ठोकर मार दिया, जिससे बाईक सबार तीनों घायल हो गए,घायलो को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया पर अरुण कुमार साहू और रामजस साहू की उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
वही गंभीर रूप से घायल अमित गुप्ता का इलाज अस्पताल में जारी है, वहीं ठोकर मारने वाली स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक MP17CA3999 का चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकला, पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पीएम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है,एवं स्कार्पियो वाहन की तलाश शुरू कर दी है.