MP NEWS: कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव कैबिनेट में हुआ मंजूर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है

MP NEWS: कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव कैबिनेट में हुआ मंजूर
X

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी एवं पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथि में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में 1 जनवरी 2023 से महंगाई राहत एवं महंगाई भत्ता में वृद्धि का प्रस्ताव मंजूर कर दिया गया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक (Shivraj Cabinet Meeting) आयोजित हुई है।

महंगाई भत्ते में प्रस्तावित वृद्धि को मिली मंजूरी

कर्मचारी कल्याण समिति के चेयरमैन श्री रमेश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है। कि मध्य प्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग के दौरान शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के प्रस्ताव में होने वाली वृद्धि को अग्रिम मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का महागाई भत्ता जितना ही बढ़ाया जाएगा वहीं मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों का भी बढ़ाया जाएगा। इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के चेहरे में मुस्कान आ गई।

42% होगा महंगाई भत्ता

सेंट्रल गवर्नमेंट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ-साथ पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में दिनांक 1 जुलाई 2023 से वृद्धि करने का फैसला ले लिया है। वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक आने वाली पहली कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 42% हो जाएगा।

Tags:
Next Story
Share it