लाडली बहना योजना में इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
ladli behna yojana mp को लेकर नई अपडेट सामने आई है इन महिलाओं को अब नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ चेक करिए डिटेल

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित की गई महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना का फॉर्म कैंप लगाकर मध्य प्रदेश की प्रत्येक पंचायतों के माध्यम से 25 मार्च से भरा जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना की घोषणा करते ही महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला,पर लाडली बहना योजना से संबंधित जो नियम सामने आये इसे देखकर कई महिलाओं के अंदर निराशा देखने को मिल रही है।
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ
लाडली बहना योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जिनकी उम्र 23 वर्ष से कम है, 23 वर्ष से ज्यादा उभ्र वाली महिलाओं को ही लाडली बहना योजना का पात्र माना जाएंगा। वही जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा की भूमि है उन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
बुजुर्ग महिलाओं को ही लगा है क्योंकि बुढ़ापे में लाडली बहना योजना को सहारा मान रही थी पर नियम के अनुसार 60 वर्ष की उम्र पार कर चुकी महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा,वही मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाएं ही लाडली बहना योजना का लाभ ले सकती हैं।
दूसरे प्रदेश का अगर आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र,वोटर आईडी सहित समग्र आईडी बनी है तो उसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
लाडली बहना योजना आवेदन शुल्क
लाडली बहना योजना की सुविधा निशुल्क रखी गई है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना का फार्म भरने के दौरान पैसा मांगने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा है कि लाडली बहना योजना के तहत कोई भी अगर आपसे पैसा मांगता है तो उसे पैसा देने की जरूरत नहीं है।