देखते ही देखते धू-धू कर जल गई 23 एकड़ बोई गई अरहर की फसल

मऊगंज थाना के चौरा पहाड़ गांव स्थित खेत में लगी आग, 23 एकड़ में बोई गई अरहर की फसल हुई नष्ट,

देखते ही देखते धू-धू कर जल गई 23 एकड़ बोई गई अरहर की फसल
X

रीवा जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत चौरा पहाड़ गांव स्थित किसानों के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गई ,और देखते ही देखते 23 एकड़ में बोई गई अरहर की फसल नष्ट हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर दमकल पहुंची पर तब तक आग की चपेट में आने से अरहर की फसल नष्ट हो गई,

बताया जाता है कि 7 किसानों ने चौरा पहाड़ गांव स्थित 23 एकड़ की भूमि में अरहर के फसल की बोबाई किया था,पर दोपहर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने 1 किलोमीटर की एरिया को अपने कब्जे में ले लिया,

आग की लपटों को देख किसान दौड़े,आग बुझाने का काफी प्रयास किया पर सफल नहीं हुए,खेत मे खड़ी फसलें नष्ट हो गई,पीडित राज राखन वर्मा,सत्यनारायण वर्मा,अवध शरण साहू,मोहनलाल जयसवाल,रामाश्रय जयसवाल,रामसहोदर जयसवाल और रामसिया जैसबाल ने पुलिस थाना मऊगंज पहुचकर आगजनी की रिपोर्ट लिखाई है,

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है, आग किन कारणों से लगी यह बात अभी सामने नहीं आई है, क्योंकि घटना के समय किसान अपने अपने घर नहाने खाने गये थे,




Tags:
Next Story
Share it