शादी के बंधन में बंधे में 97 जोड़ें, संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम

मऊगंज जनपद पंचायत द्वारा ला कालेज मे कराए गए सामूहिक कन्या विवाह समारोह में 97 जोड़े विवाह बंधन में बधे,

शादी के बंधन में बंधे में 97 जोड़ें, संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम
X

मऊगंज जनपद पंचायत द्वारा ला कालेज मे कराए गए सामूहिक कन्या विवाह समारोह में 97 जोड़े विवाह बंधन में बध गये, आज सोमवार को मऊगंज के ला कालेज में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था,जिसमें एक साथ 97 नव युगल वैवाहिक बंधन में बंधे और वैदिक मंत्रों के बीच वर कन्या ने सात फेरे लिए, साथ ही पंडितों ने परंपरागत रीति रिवाज से विवाह की सभी रस्में पूरी कराई.

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल एसडीएम ए पी दुबेद्वी,एसडीओपी नवीन दुवे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह,नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल,नवयुगल़ो को उपहार सामग्री भेंट कर उनके सुखी वा समृद्ध वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया.

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि कन्यादान महादान है गरीब परिवार अपनी बेटी के विवाह की चिंता से मुक्त रहें ,इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्यादान योजना शुरू किया है!इस योजना से बेटी को 11हजार रुपये की राशि गृहस्थी बसाने के लिए ,एवं 38 हजार रूपये की सामग्री दी जाती है,जिसमे बर्तन कपड़े.आभूषण व अन्य सामग्री शामिल है.

विवाह में शामिल वर वधू पक्ष के लोगों के ठहरने व भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई थी, विवाह समारोह में तहशीलदार श्रीमती रत्न राशि पांडेय,जनपद सीईओ महाबीर जाटव,सीएमओ महेश पटेल,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गुप्ता,जनपद उपाध्यक्ष,नगर परिषद उपाध्यक्ष, पार्षद,जनपद सदस्य,ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित कई स्थानीय भाजपा नेता वा बड़ी संख्या में वर-वधू के परिजन शामिल होकर आशीर्वाद दिए.





Tags:
Next Story
Share it