जानिए मऊगंज जिले में कहां बनेगा कलेक्ट्रेट और कब से बैठेंगे कलेक्टर

मऊगंज जिला की घोषणा हो चुकी है लेकिन ऐसे में सबके मन में सवाल है कि मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय कहां होगा तो आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब

जानिए मऊगंज जिले में कहां बनेगा कलेक्ट्रेट और कब से बैठेंगे कलेक्टर
X

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते 4 मार्च को मऊगंज जिला बनाने की घोषणा किये थेघोषणा के बाद अब मऊगंज जिले को अमली जामा पहनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है

15 अगस्त को मऊगंज जिले के रूप मे बड़े ही धूमधाम से झंडा फहराया जाएगा, जिसके कारण 15 अगस्त के पहले यानी 1 जुलाई से ही एसपी कलेक्टर की मऊगंज में तैनाती होना है, ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर बिना भवन के कलेक्टर एसपी मऊगंज में बैठेंगे कहां

यहां बैठेंगे मऊगंज कलेक्टर

मऊगंज के जिस नवीन ला कालेज भवन का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया थाअब उसी ला कालेज भवन को दो वर्ष के लिए कलेक्टर कार्यालय बनाया जाएगा, फिर नवीन कलेक्ट्रेट भवन बनने के बाद ही ला कालेज में छात्र शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे



जनपद व कृषि विभाग कार्यालय भी होगा स्थानांतरित

मऊगंज जनपद पंचायत सहित कृषि विभाग का कार्यालय माच खोहर नवीन तहसील कार्यालय के समीप स्थापित होगा,जिसके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैअब यह दोनों कार्यालय यहां से हटा दिए जाएंगे, इस और काम भी तेजी से चल रहा है, कलेक्ट्रेट भवन के लिए पूर्व से ही भूमि चिन्हित है, मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के प्रयासों से मऊगंज जिला की घोषणा हो गई ,जिले के साथ-साथ कई विकास कार्यों को भी मंजूरी मिल गई है

Tags:
Next Story
Share it