रीवा संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों की हुई बैठक एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव ने किया समीक्षा
रीवा संभाग के पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में हुई आयोजित, दिए गए निर्देश

Rewa News : पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रीवा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा के.पी. वेंकाटेश्वर राव द्वारा संभाग के अपराधो की समीक्षा बैठक बुलाई गई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ0 रवीन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला सुरक्षा जबलपुर ऋषि रिठौरिया, उप पुलिस अधीक्षक पु.म.नि. कार्यालय रीवा श्रीमती गायत्री तिवारी एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान भा.द.वि., पॉक्सो एक्ट के अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत पंजीबद्ध अपराधों के शीघ्र निकाल तथा उन पर अंकुश लगाए जाने, पीडितों को शासन से प्राप्त होने की विधिक सहायता उपलब्ध कराने तथा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की पतासाजी गिरफतारी व मशरूका बरामदगी किए जाने, सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही, सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण, नाबालिक बालक/बालिकाओं की शत् प्रतिशत् दस्तयाबी करने, लंबित अपराधों, मर्गों, शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं टैबलेट के माध्यम से ई-विवेचना कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिए गए है।
साथ ही लघु अधिनियम व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को बाउण्ड ओवर कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरूद्व निरंतर अभियान चलाकर सख्त प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है।